बिस्फी. बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत सोहास पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बिनाका कुमारी, सुषमा साव, पूजा कुमारी, मंजू झा, श्रुति श्रेया, कंचन कुमारी, रीना सहित सभी पर्यवेक्षिका उपस्थित रहे. सेविकाओं ने पोस्टर, बैनर और मेहंदी रंगोली के साथ नारो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें पहले करो मतदान फिर जलपान, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, बुड्ढे हो या जवान सभी करें मतदान आदि नारे लगाये. पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने भी भाग लिया. सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार हमें अपने परिवार को सुपोषित रखना है उसी प्रकार हम सभी को मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी देकर अपने लोकतंत्र को मजबूत भी बनाना है. मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी देकर ही हम सभी लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत कर सकेंगे. पोषण अभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के ग्रामीण व महादलित टोलों में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

