खुटौना. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न क्षेत्रों में गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. चौक – चौराहों के बीच विभिन्न पार्टी की ओर से आयी महिला द पुरुष कलाकारों ने एनडीए के 20 वर्षों के शासनकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए प्रत्येक महिला व पुरुष मतदाताओं को एक एक बुकलेट बांटकर उनकी उपलब्धि गिनायी. जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को खूब रिझाया. मालूम हो कि मतदान का समय ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों त्यों प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तथा घर घर जाकर मिलने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विभिन्न राजनीतिक दल अपने अपने पक्ष में वोट मांगने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

