मधुबनी. आग से बचाव के लिए सदर अनुमंडल के अग्निशमन विभाग की ओर से मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली 20 अप्रैल तक रैली निकाली जाएगी. स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अग्नि से बचाव से संबंधित नारे लगाकर लोगों को आग से बचने के लिए जागरूक किया. सदर अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारी संध्या कुमारी ने कहा कि वर्ष 1944 में मुंबई के बंदरगाह पर लगी आग में शहीद हुए 66 दमकल कर्मियों की याद में अग्निशमन सप्ताह प्रत्येक साल 14 से 20 अप्रैल तक मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1944 में मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज खड़ी थी. जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे. अचानक उस जहाज में आग लग गयी. मुंबई के अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान जहाज में विस्फोट हो गया. जिसमें 66 दमकल कर्मी की मौत हो गई. अग्नि से बचाव जागरूकता रैली में हवलदार रजनीकांत, विक्की सिंह, सुनील कुमार पोद्दार, अग्निक गुड्डू कुमार, अंजली कुमारी, उत्तम कुमार, जयप्रकाश आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

