लदनिया. गिधवास पंचायत में गुरुवार को जीविका की ओर से पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ धनंजय कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, प्रभारी जीविकोपार्जन विशेषज्ञ राजेश कुमार ने किया. इस शिविर में गिधवास पंचायत एवं आसपास के गांव के लगभग 250 पशुपालकों ने अपने-अपने पशुओं का उपचार कराया. पशुपालकों ने गाय, भैंस एवं बकरी को शिविर में लाकर विशेषज्ञ चिकित्सक से नि:शुल्क इलाज कराया. पशुओं का इलाज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी योगिया डॉ सुबोध कुमार ने किया. शिविर में मुख्य रूप से पशुपालकों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श के अलावे लीवर टॉनिक, दूध बढ़ाने वाला दवा, भूख लगने वाला दवा, पाचन शक्ति बढ़ाने वाला दवा, जख्म शीघ्र भरने का दवा, अठौरी तथा कीड़े के दवा मुफ्त में दी गयी. प्रखंड परियोजना प्रबंधन डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण पशुपालकों के लिए वरदान साबित हुआ है. जहां गांव में ही विशेषज्ञ चिकित्सक आकर पशुओं का निशुल्क इलाज किए हैं. इससे पशुपालकों में पशुपालन के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है. कार्यक्रम में मास्टर बुक कीपर जागेश्वर यादव, क्लस्टर फैसिलिटेटर ललन चौधरी एवं गुड्डू कुमार राय, कार्यालय सहायक अभिनव कुमार, पैक्स अध्यक्ष गिधवास शिव शंकर यादव, बेचन चौधरी, प्रहलाद राय, एसजेवाई एमआरपी शिवकुमार यादव, कार्यालय अनुचर रामबाबू प्रसाद, जीविका मित्र रूपा देवी, ममता कुमारी तथा मोनिका कुमारी के साथ सैकड़ो जीविका दीदी अपने-अपने पशुओं के साथ उपस्थित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

