मधुबनी. राज सेमिनरी राजनगर में बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से स्कूल में पाठ्यक्रम गतिविधियां के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बच्चों पर बढ़ते पाठ्यक्रम के दवाब को कम करना था. यह बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित करती है. शिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक जीवनोपयोगी एवं ज्ञान-विज्ञान पर आधारित हस्त-शिल्प का निर्माण किया. बच्चों के बनाये फ्लावर पॉट, पुलिस थाना, लैपटॉप गमला, कसीदाकारी और मूर्ति शिल्प आदि देखने पर किसी मंजे हुए कलाकार की कलाकारी लग रही थी. मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है. बच्चों को चाहिए कि उस प्रतिभा को पहचानकर उजागर करें. प्रधानचार्य वीणा सिंह ने कहा कि स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. इससे बच्चों का न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी होता है. मौके पर छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. उन्होंने प्रतियोगिता में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को विद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

