वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता
जयनगर . थाना क्षेत्र में बीती रात वाहन चेंकिंग में पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ लिया है. गिरफ्तार युवक पड़वा गांव निवासी 24 वर्षीय नरेश कुमार कामत बताया जा रहा है. तलाशी के दौरान एक अवैध पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि रात करीब 12:50 बजे पुलिस रात्रि में गश्ती एवं वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाटरबेज चौक जयनगर के पास एक पल्सर बाईक पर तेज गति से एक युवक आता दिखा. जिसे रोका गया और तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान युवक के पास से पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद हुआ. तत्काल पुलिस ने युवक को अपने गिरफ्त मे ले लिया. इस मामले में जयनगर में मामला दर्ज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित नरेश कुमार कामत का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त नरेश कुमार कामत अवैध हथियार के साथ विडियो , रील्स बनाकर सोशल साइट्स पर भी अपलोड करता था. जप्त किये गये इनके मोबाईल का गहन अवलोकन करने पर अवैध हथियार के साथ कई विडियो व रील्स पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

