9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण के लिए प्रखंडो में पीएलवी की हुई नियुक्ति

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अब मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है.

मधुबनी.

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अब मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए आम लोगों की मदद के लिए हर प्रखंड में पारा विधिक स्वयंसेवक को नियुक्त की है, जो क्षेत्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार में सहयोग करेगा.

जिले के 21 प्रखंडो में हुई नियुक्ति

जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पीएलवी को जिले के 21 प्रखंडों में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण में सहयोग देने के लिए नियुक्ति की गई है. जहां खजौली प्रखंड के लिए पीएलवी धर्मेंद्र कुमार (9771138471) को नियुक्ति किया गया है. वहीं रहिका प्रखंड के लिए दिगंबर मिश्रा (7280958829) राजनगर प्रखंड के लिए रवि कुमार गुप्ता ( 9031119726) बसोपट्टी के लिए उदय कुमार राय ( 9472818170) कलुआही के लिए प्रहलाद कुमार ठाकुर ( 9155551044) लदनियां के लिए शिव कुमार यादव (9631036522) बाबूबरही के लिए अर्जुन राम (9135763530) पंडौल के लिए विष्णु नाथ दास (9431463334) जयनगर के लिए मिथुन कुमार कामत (8271993406) मधवापुर के लिए राजेश कुमार महतो (6205262037) बेनीपट्टी के लिए ब्यूटी कुमारी (7759880848) बिस्फी के लिए अविनाश कुमार (9852372480) हरलाखी के लिए रिंकू कुमारी (9798582690) झंझारपुर के लिए सुरेश कुमार यादव (7739111625) अंधराठाढ़ी के लिए भास्कर कुमार (9608689613) लखनौर के लिए मनीष कुमार (9334856602) मधेपुर के लिए बलराम झा (7782913101) फुलपरास के लिए सोहन पासवान (6204594840)घोघरडीहा के लिए सुलोचना रानी (7970697024) खुटौना के लिए अब्दुल मजीद मंसूरी (8757266206) एवं लौकही प्रखंड के लिए मुकेश कुमार राम ( 7677659243) की नियुक्ति की गयी है, जो क्षेत्र के लोगों को मतदाता सूची में दावा आपत्ति सुधार करने की जानकारी के साथ सहायता भी करेंगे. इस सबंध में प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को काफी सुविधा होगी. अब उन्हें अपने नाम दर्ज कराने या त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए पीएलवी न केवल मार्गदर्शन करेंगे बल्कि आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel