बाबूबरही. प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को बीपीएससी से चयनित 108 शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान पत्र सौंपा गया. बताया गया कि वर्ग 1 से 12 वीं तक के लिए 108 शिक्षकों को पदस्थापन एवं योगदान पत्र सौंपा गया है. जिसमें वर्ग एक से पांच के लिए 13, छह से आठ के 25, नौ एवं 10 के 39 तथा 11 से 12 के 31 सफल शिक्षक शामिल है. वर्ग एक से पांच के सभी 13 शिक्षकों को शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित किया गया है. पत्र हस्तगत कराने से पूर्व इनके प्रवेश पत्र, काउंसलिंग पत्र, औपवंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड की जांच की गई. बताया गया कि इन्हें निर्धारित विद्यालयों में 15 से 31 मई के बीच योगदान देने का निर्देश दिया गया है. के पर बीडीओ राधारमण मुरारी, बीइओ संतोष कुमार, ध्रुवानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है