कलुआही. उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को एक लिखित शिकायती की है. आवेदन में कहा है कि प्रखंड के तीन स्कूलों में बीते 24 फरवरी को एमडीएम चावल की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ था. जिसे लेकर तत्कालीन सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने टीम गठित कर जांच करायी. जिसमें तीन एचएम और संवेदक समेत कुल छह लोग दोषी पाए गए. जिसके बाद एसडीओ के आदेश पर एमओ और बीईओ के लिखित आवेदन पर मामले में संलिप्त लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन ढाई महीना बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है, हालांकि बीते 22 मई को मामले में पिकअप चालक विनोद कुमार को पुलिस हिरासत में लिया था. लेकिन बाद में उसे भी पुलिस ने छोड़ दिया. उप प्रमुख ने सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे. जिलाधिकारी ने उप प्रमुख को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

