जयनगर. दीपावली के बाद बीते बुधवार को अन्नकूट उत्सव भी हर्षोल्लास से मनाया गया. मंदिरों में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अन्नकूट ग्रहण किया. इसी क्रम में जिले के जयनगर शहर के कमला रोड स्थित रामजानकी मंदिर में अनकूट सेवा समिति की ओर से उल्लास के साथ अनकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. भगवान अन्नकूट का विधिवत पूजन अर्चन कर 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया. मंदिर के पुजारी ने पूजा-अर्चना की. उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आयोजक डॉ. सुनील कुमार राउत एवं संजय राउत ने संयुक्त रुप से कहा कि हर साल की भांति जनसहयोग से इस मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अन्नकुट अहंकार के त्याग व ईश्वर की स्वीकार्यता का पर्व है. अर्पण करने वाले भी प्रभु हैं और स्वीकार करने वाले भी वही हैं. मौके पर निवार्तमान विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बिशम्भर पूर्वे, राजू सरदार, समाजसेवी वीरेंद्र यादव, राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, समाजसेवी जय नारायण यादव, उपेंद्र नायक, नरेंद्र कुमार उर्फ़ उद्धव कुंवर, पंकज राठौड़, विकास चंद्रा, गोपाल सिंह, गोविन्द जोशी, डॉ. शत्रुधन कारक, रविंद्र पासवान, दीना नाथ सिंह, प्रमोद महतो, मनीष महतो, प्रो. जगदीश यादव, संतोष पंजीयार, भोला साह, विबेक ठाकुर, सूरज गुप्ता, सत्य नारायण महतो, उमेश नायक, ई. आनंद कुमार, लक्ष्मण यादव, विवेक सूरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

