मधेपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक एमओ धीरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फोर्टिफाइड चावल की महत्व पर विस्तार से चर्चा की गयी. एमओ ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को जानकारी देते हुए कहा कि खाद्य मंत्रालय के अनुसार देश में हर दूसरी महिला में खून की कमी है. एनीमिया से ग्रसित महिला जब शिशु को जन्म देती है. तो अगले दो पीढ़ी तक के शिशु को एनीमिया व कमजोरी से जूझना पड़ता है. देश के हर तीसरा बच्चा कमजोरी से जूझ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकारी योजनाओं में फोर्टिफाइड चावल वितरण करने की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि यह फोर्टिफाइड चावल कुपोषण एवं एनीमिया को खत्म करता है. उन्होंने कहा कि मिड डे मिल, जनवितरण प्रणाली सहित सभी सरकारी योजनाओं में चावल वितरण करने की मंजूरी सरकार ने दी है. बैठक में फूलों देवी, हरखू झा, अमरचंद पाठक, रामजीवन मंडल, रामप्रीत पासवान, गणेश ठाकुर, ललित यादव सहित कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है