झंझारपुर . बड़ी रेल लाइन चालू होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेन नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर या फिर पटना तक लोगों को दौड़ लगाना पड़ता था. लेकिन अब लंबी दूरी की फिलहाल एक ट्रेन मिलने से लोगों को आशा की किरण जगी है. सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच नई नियमित अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी. इसकी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी हो गई है. सभवतः आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाले पीएम जनसभा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सहरसा से इस ट्रेन को झंडी दिखाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक मंडल स्तर पर उद्घाटन को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगा. इसमें कुल आठ शयनयान, 11 जेनरल, 2 लगेज सह दिव्यांग कोच और 1 पैंट्री कोच कुल 22 कोच लगा होगा. झंझारपुर होकर लंबी दूरी के लिए चलने वाली यह पहली नियमित ट्रेन है. गाड़ी संख्या 14628 छेहरटा से प्रत्येक शनिवार को रात में 22:20 बजे खुलेगी जो अमृतसर, ढ़ंढ़ारी कलां, मुरादाबाद, रक्सौल, सीतामढ़ी, झंझारपुर के रास्ते सहरसा 10:00 बजे सोमवार को पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14627 सहरसा से प्रत्येक सोमवार को दोपहर के 13:00 बजे खुलेगी जो सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते चलकर बुधवार को 03:20 बजे छेहरटा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

