घोघरडीहा (मधुबनी). फुलपरास थाने के घोघरडीहा प्रखंड के एक गांव में शव ले जाने के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति हो गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी. घटना शुक्रवार की है. जानकारी के अनुसार, गांव के एक व्यक्ति का निधन हो गया था. शव ले जाने के लिए मुख्य रास्ता अतिक्रमित होने के कारण अवरुद्ध है. ऐसे में शव को बगल के रास्ते से निकालने का प्रयास किया गया. कुछ लोगों ने रास्ता देने से इनकार कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार व अंचल अधिकारी शशांक सौरव मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश की. वार्ता सफल नहीं हो सकी. अंततः एक अर्धनिर्मित मकान की खिड़की के ऊपर से शव को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों का आरोप था कि अंचल अधिकारी की उदासीनता के कारण ऐसी समस्या हुई. कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. बहरहाल थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही.थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मामले का समाधान शीघ्र कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

