झंझारपुर. नगर परिषद की ओर से तालाब घाट निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण में हो रही अनियमितता पर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं. ताजा मामला औद्योगिक प्रांगण स्थित ड्योढ़ी पोखर, राधाकृष्ण मंदिर परिसर स्थित पोखर, नगर परिषद के वार्ड चार एवं नौ का सौंदर्यीकरण के तहत घाट निर्माण का है, जहां ना ही बोर्ड लगाया गया है और ना ही संवेदक व जेइ ही निर्माण स्थल पर मौजूद रहते हैं. इस कारण चार वार्ड पार्षद व पूर्व वार्ड पार्षद निर्माण स्थल पर मौजूद होकर योजना में अनियमितता बरत रहे हैं. जिससे नाराज नगर परिषद 14 निवासी रंजीत पोद्दार ने डूडा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सचिवालय, सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, आयुक्त दरभंगा को आवेदन देकर उक्त योजना में हो रही गड़बड़ी की जांच की मांग की है. साथ ही विभाग के निर्देश पर रंजीत पोद्दार ने लेखा प्रगणक को शपथ पत्र भी मुहैया कराया है. मालूम हो कि नगर परिषद के 27 वार्ड में लगभग 18 तालाब में घाट का निर्माण कराया जा रहा है. यह सभी योजना करोड़ों रुपये से संचालित है. वहीं, करीब दो माह पूर्व भी झंझारपुर आरएस स्थित पथराही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थित तालाब में घाट निर्माण में अनियमितता बरती जा रही थी. जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

