मधुबनी. बिहार विधान सभा निर्वाचन में चुनाव सम्पन्न होने के बाद पोल्ड मतों की गिनती के लिए भारत निर्वाचन आयोग 14 नवंबर का दिन निर्धारित किया है. मतगणना के लिए आरके कॉलेज मधुबनी में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है. मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने व सार्वजनिक शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 13 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से सभी विद्यालय प्रधानों को निजी स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक कर इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. आरके कॉलेज मधुबनी स्थित स्ट्रॉग रूम के 200 गज की परिधि में भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 के तहत पूर्व में ही अलग से निषेधाज्ञा जारी किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

