मधुबनी.
जाड़े के मौसम में कोहरे की चुनौती से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की विश्वसनीय आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक एवं बहुस्तरीय तैयारी की है. रेलवे के इस प्रयास के तहत परिचालन, संरक्षा और मानव संसाधन को एकीकृत रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है. मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मौसम कितना भी प्रतिकूल हो, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे. इसी क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ियों को नियंत्रित करके चलाया जा सकता है. इसलिए रेलवे यात्रियों से यह भी अनुरोध करती है कि यात्री गाड़ियों के विलंबित परिचालन के मद्देनजर विशेष तैयारी करके आएं तथा रेलवे का सहयोग करें.कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए मंडल द्वारा की गई व्यवस्था
मंडल के इंजनों में तेज़ी से फॉग सेफ डिवाइस लगाए जा रहे हैं. यह उन्नत तकनीक लोको पायलट को कम दृश्यता में भी सिग्नल, ट्रैक मार्किंग और महत्वपूर्ण लोकेशन की सटीक पहचान करने में सहायता प्रदान करती है.ऑटोमेटिक सिग्नलिंग को अपग्रेड किया गया है, इससे अत्यधिक घने कोहरे के समय भी ट्रेनों का संचालन और अधिक सुरक्षित हो गया है. ट्रैक से लेकर टेल लैंप तक. प्रमुख ट्रैक पॉइंट्स पर चूने से विजिबिलिटी मार्किंग की गई है. सिग्नल साइटिंग बोर्डों की सफाई कर दृश्यता में सुधार सुनिश्चित किया गया है. लेवल क्रॉसिंग गेटों पर लूमिनस पट्टियां लगाई गई है, ताकि रात व कोहरे में स्पष्ट पहचान बनी रहे. ट्रेनों के अंतिम डिब्बों में एलईडी आधारित फ्लैशर टेल लैंप लगाए गए हैं, जो पीछे आने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टॉप बोर्ड सहित अन्य उपकरणों की नियमित निरीक्षण की व्यवस्था की गई है. ट्रेनों की मूवमेंट एडजस्टमेंट के तहत कम विजिबिलिटी की अवधि में भीड़भाड़ कम करने व सुरक्षित परिचालन के लिए ट्रेन मूवमेंट का पुनर्निधारण किया जाएगा.यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि समस्तीपुर मंडल यह आश्वस्त करता है कि कोहरे के मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. रेलवे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन अत्यंत गंभीरता से कर रहा है और तकनीकी, संरक्षा एवं ट्रेन संचालन से संबंधित सभी निर्धारित व्यवस्थाएं सक्रिय रूप से लागू हैं. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले आधिकारिक रेलवे चैनलों से अपडेट प्राप्त करते रहें. घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी की जा सकती है. इससे परिचालन विलंबित हो सकता है.यात्रीगण मौसम जनित परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी करके यात्रा प्लान करें एवं सतर्क रहें. इस संबंध में यात्रियों का रेलवे के प्रति सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

