घोघरड़ीहा. प्रखंड की सुदै रतौली पंचायत अंतर्गत महुलिया ग्राम में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पशुपालन विभाग की ओर से पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं में बांझपन की समस्या से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराना तथा समय पर उपचार के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना रहा. शिविर में पशु चिकित्सक डॉ आयुष रंजन, डॉ महेश कुमार एवं डॉ सत्या कुमार ने पशुओं की जांच कर बांझपन के कारणों की जानकारी दी. सर्दी के मौसम में पशु की देखभाल और खानपान की भी जानकारी दिए. इस अवसर पर हरि नारायण साहू, शशि शेखर मिश्रा, लाला जी एवं अमर कुमार सहित विभागीय कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राम बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

