बेनीपट्टी. बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी बेनीपट्टी में शुरू कर दी गयी है. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुल 37 सेक्टर में विभक्त कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड में 26 तथा कलुआही प्रखंड में 11 सेक्टर बनाये गये हैं. पूरे बेनीपट्टी विधानसभा में केंद्रीय पुलिस बल के आवासन के लिए 10 स्थलों का चयन किया गया है. जहां सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. बेनीपट्टी एवं हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर तथा इवीएम के लिए वज्रगृह स्थल के रूप में कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ का चयन किया गया है. उक्त स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. ताकि मतदान दल को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विदित हो कि बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 374 मतदान केंद्र एवं 163 मतदान भवन हैं. उक्त सभी स्थलों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी आश्वस्त न्यूनतम सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें भवन, बिजली पानी, शौचालय, फर्नीचर व रैंप आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

