मधुबनी. ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न अंचलों एवं नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की है. कड़ाके की ठंड में यह व्यवस्था आमजनों, राहगीरों, जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. सोमवार को बाबूबरही में 6, बासोपट्टी में 4, बेनीपट्टी में 6, बिस्फी में 5, घोघरडीहा में 5, हरलाखी में 3, जयनगर में 36, कलुआही में 3, खजौली में 5, लदनियां में 4, लौकहा में 10, लौकही में 5, मधेपुर में 3, मधवापुर में 6, पंडौल में 3, फुलपरास में 6 तथा मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में 25 स्थानों सहित जिले के 140 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. जिसमें 2905 किलो व अभी तक 14655 किलो सूखी लकड़ी को अलाव के लिए जलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

