8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदित्य राज और तेजस्वी यादव का चयन बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में

जिला क्रिकेट संघ के वेहतरीन ऑलराउंडर आदित्य राज और तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव का चयन बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में हुआ है .

मधुबनी . जिला क्रिकेट संघ के वेहतरीन ऑलराउंडर आदित्य राज और तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव का चयन बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में हुआ है . जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि आदित्य राज झंझारपुर निवासी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार व प्रधानाध्यापिका इंदु का पुत्र है जो झंझारपुर डी पी एस का छात्र है. आदित्य राज सत्र 2022 -23 में जिला स्तरीय मैच में 209 रन बनाया और 9 विकेट लिया, सत्र 2023-24 में 193 रन बनाया और 12 विकेट लिया. इसी प्रदर्शन के आधार पर बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. आदित्य राज झंझारपुर क्रिकेट क्लब का रजिस्टर्ड खिलाड़ी है जो जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पटना के बी सी सी आई कोच मनीष ओझा से प्रशिक्षण ले रहा है. वहीं तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव गोबराही जयनगर निवासी कुमार विमल प्रसाद व पुष्पा कुमारी का पुत्र है जो मधुबनी टाउन क्रिकेट क्लब का रजिस्टर्ड तेज गेंदबाज है. तेजस्वी यादव के प्रशिक्षक जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पटना के बी सी सी आई कोच मनीष ओझा है, जहाँ नियमित अभ्यास करता है. तेजस्वी यादव का इसी सत्र में बिहार अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी क्रिकेट टीम में भी हुआ था. आदित्य राज व तेजस्वी यादव के बिहार अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टीम में चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद दिया है. जिला क्रिकेट संघ के पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा, अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, सचिव कालीचरण, संयुक्त सचिव वसुंधरा कुमारी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, संजीव झा संजू, पवन कुमार झा, शैलेश कुमार सोहन जी, गणेश झा, संतोष झा, ओमशुभांगम पुष्पक, अनिल कुमार सोनू,राजेश रंजन सिंह, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, संजीब सिंह, बेचन चौपाल, रबिन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, संजय चौधरी, आलोक तिवारी, अमित रंजन, अजय झा, ललित कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद यादव, प्रफुल्ल प्रभाकर, दिलशाद अंसारी, रणजी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर, आयुष आनन्द, मुराद खान, जय प्रकाश झा, दिव्या भारती, निशा भारती, काजल कुमारी सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें और बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel