जयनगर.
शहीद चौक स्थित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास मंच, बजरंग अखाड़ा दल कार्यालय परिसर में राम नवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. वहीं, एसडीओ वीरेंद्र कुमार और एसडीपीओ विप्लव कुमार ने कई दिशा-निर्देश दिए. बैठक में रामनवमी पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था, शांति व्यवस्था, जनसुविधाओं और सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी. एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्व में खुशियां मनाने और बांटने का अवसर होता है. ऐसा वातावरण बनायें कि लोग परिवार के साथ आपकी खुशियों में शामिल हो सके. जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर कोई व्यक्ति शामिल नहीं होने की अपील की. डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. लाउडस्पीकर या ध्वनि उत्सर्जित करने वाले अन्य उपकरण का उपयोग मानक के अनुसार करें. जुलूस में ऐसे गाने नहीं बजने दें, जो अश्लील हो या जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बजरंग अखाड़ा दल जयनगर के अध्यक्ष पवन सिंह, महासचिव रंजित पासवान, कोषाध्यक्ष गोपाल भगत, उद्धव कुंवर, रंजित गुप्ता, अनिरुद्ध ठाकुर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है