मधुबनी. वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद पूरे देश में लागू हो गया है. इस अधिनियम के विरोध में राज्य के विभिन्न जिले में कुछ संगठन विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस निकाल रही है. पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में जुलूस, बैठक व प्रदर्शन किया गया है. इसी परिपेक्ष्य में अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) पटना ने डीएम व एसपी को पत्र भेजकर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा इस अधिनियम के विरोध में 10 अप्रैल से 7 जुलाई तक वक्फ बचाओ अखिल भारतीय आंदोलन शुरू करने की बात कही गई है. प्रत्येक जिला, शहर, गांव तक संवाद, धरना, मानव शृंखला व प्रदर्शन किए जाने की सूचना है. वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रोटेक्शन अवकाफ ऑफ कारवां निकालने व 11 से 18 अप्रैल तक अवकाफ सप्ताह संरक्षण के रूप में मनाने की सूचना है. प्रत्येक शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के पूर्व मस्जिदों में संबोधन, मानव शृंखला का आयोजन, देशवासियों के साथ गोलमेज सम्मेलन व 30 अप्रैल की रात 9 बजे विरोध स्वरूप बत्ती गुल आंदोलन किए जाने की सूचना है. इस संबंध में प्रेस एवं सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाने व विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं एवं प्रशंसकों को भी संगठित करने की बात कही गयी है. 7 जुलाई 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है प्रदर्शन, जुलूस में विभिन्न संगठनों व दलों के लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रदर्शन के क्रम में शरारती व असामाजिक से निपटने के लिए प्रशासनिक प्रबंधन अपेक्षित है. इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा मुलक कार्रवाई एवं विजिबुल पेट्रोलिंग करने, दोनों समुदाय के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्कता एवं प्रशासनिक प्रबंधन करने, प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर पूर्ण तैयारी के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने, साइबर सेनानी व अन्य माध्यमों से अफवाह का खंडन करने, अवांछित, विवादित टिप्पणी करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है