अंधराठाढ़ी. देवहार कन्या विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार चौधरी के साथ मारपीट का मामले सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना बीते शुक्रवार की है. प्राथमिकी में शिक्षक ने कहा है कि विद्यालय सचिव के पति राजदेव यादव विद्यालय बंद होने से पहले विद्यालय पर पहुंचकर रंगदारी की मांग करने लगे. राशि नहीं देने पर विद्यालय का अभिलेख, विद्यालय का पासबुक, भीएसएस पंजी फार दिया. इसके साथ ही कई कागजात जबरन लूटकर चले गये. गाली-गलौज किया. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से भी आवेदन मिला है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

