लखनौर. थाना क्षेत्र स्थित इमामबाड़ा चौक के समीप मारपीट प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान मो. ओवैस के रूप में हुई. गिरफ्तार आरोपी लखनौर गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि आरोपी पर मारपीट का मामला पूर्व से दर्ज था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

