बेनीपट्टी. आंबेडकर चौक के पास यूनियन बैंक के एटीएम में एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर राशि निकासी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी. इसी क्रम में इसकी सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पकड़े गये आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई. पकड़े गये आरोपी बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव निवासी दीपक कुमार झा बताया जा रहा हैं. पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों का तकरीबन छह दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड बरामद किया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय बाजार के किराना व्यवसायी दिलीप यादव का पुत्र मुक्ता मणि कुमार यूनियन बैंक के एटीएम में राशि की निकासी करने पहुंचा था. जहां आस-पास में मंडरा रहे आरोपी एटीएम के भीतर पहुंच गया और अपने आप को बैंक कर्मी बताते हुए मुक्ता मणि से उसका एटीएम लेकर कहा कि लाइये हम राशि निकाल देते हैं. इसके बाद आरोपी अपने पास रखे विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड में से एक कार्ड निकालकर एटीएम मशीन में डालकर राशि निकालने का प्रयास करने लगा. जिससे मुक्ता मणि को संदेह हुआ और वह शोर मचाने लगा. शोर सुनकर काफी संख्या में वहां स्थानीय लोग जुट गये और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गये आरोपी ने बताया कि पूर्व में वह मुंबई में रहता था, उसी वक्त उसकी मुलाकात गोरखपुर के धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से हुई थी. इसके बाद उससे उसकी मित्रता हो गई. उसी ने दीपक को बरामद हुए सभी एटीएम कार्ड रखने के लिये दिया था. जिसमें दोस्ती के नाते उसे बुलाया था. इधर मुक्ता मणि के पिता दिलीप यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

