बिस्फी. चहुटा गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक को चाकू घोपकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान चहुटा निवासी मो. नूर हसन के पुत्र मो. महफुज (30) के रूप में हुई. शुक्रवार की देर रात ही पुलिस ने आरोपी मो. मनन उर्फ गोरे (22) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. घटना की सूचना पहुंचे डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आपसी दुश्मनी के कारण यह घटना हुई है. आरोपी ने मो. महफुज पर चाकू से वार किया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. क्यूआरटी टीम भी पहुंची. गांव में स्थित सामान्य है, लेकिन सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गयी है. मो. महफुज व आरोपी गांव में ही मजदूरी करता था. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच लेनदेन का विवाद था. मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने मो. महफुज को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोग आरोपी को भी चाकू मारने का प्रयास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

