मधवापुर . थाना क्षेत्र के मधवापुर-साहरघाट स्थित नई सीमा सड़क पर बिरित टर्निंग के पास सोमवार की देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे हो गयी. मृतक सीतामढ़ी जिला स्थित चोरौत निवासी मो. अशरफ बताया गया है. सोमवार की देर शाम एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर मधवापुर से साहरघाट की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में टर्निंग के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. बाइक पर सवार तीनो व्यक्ति घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से एक व्यक्ति को रेफर कर दिया गया. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए दरभंगा जाने के क्रम में रास्ते मे ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

