मधुबनी. जिले में बुधवार को जगह-जगह भगवान गोवर्द्धन की पूजा की भक्तिपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. इससे पहले जगह-जगह भव्य पूजा पंडालों का निर्माण कर उसमें भगवान गोवर्द्धन सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की. फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गोवर्द्धन की पूजा-अर्चना की गयी. भगवान गोवर्द्धन की आराधना से संपूर्ण वातावारण आध्यात्मिक हो गया है. भगवान गोवर्द्धन पूजनोत्सव के अवसर पर किसानों ने अपने पशुओं को आकर्षक तरीके से सजाकर उन्हें चारा के साथ गुर खिलाया. सदियों से किसान भगवान गोवर्द्धन पूजनोत्सव के अवसर पर अपने पशुओं की सेवाकर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करते आ रहे हैं. इसी परंपरा के अनुसार किसानों ने भगवान गोवर्द्धन पूजनोत्सव के अवसर पर अपने पशुओं की विशेष देखभाल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

