लखनौर /झंझारपुर. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के निर्देश पर शनिवार को झंझारपुर स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में भी डीआरएम स्क्वाॅड, दरभंगा डीबीजी की टीम ने रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ओपी झंझारपुर के अधिकारी एवं जवानों के साथ सघन टिकट जांच की. अभियान के दौरान टीम ने गाड़ी संख्या 63379 में टिकट जांच की. इस क्रम में 5 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. सभी से रेलवे अधिनियम के तहत प्रति व्यक्ति 260 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस प्रकार कुल 1300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. जांच अभियान में 6 टीटीइ (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) और 2 आरपीएफ जवान शामिल रहे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह के विशेष टिकट जांच अभियान लगातार चलाए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

