मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य में कोताही बरतने पर नगर निगम ने आउटसोर्सिंग एजेंसी की 18.50 लाख रुपये की कटौती की है. सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए नगर मेयर अरुण राय ने कहा कि सफाई एजेंसी को सफाई कार्य के लिए प्रतिमाह 78 लाख रुपये भुगतान का एकरारनामा है, लेकिन सफाई कार्य में लापरवाही को देखते हुए मार्च के भुगतान में 18.50 लाख की कटौती की गई है. मेयर ने कहा कि एजेंसी द्वारा सफाई कार्यों में लापरवाही बरती गयी है. आम लोगों व पार्षदों की शिकायत की निगम द्वारा जांच कराई गई है. शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने सफाई कार्य पर आपति जतायी है. अधिकांश पार्षदों ने सफाई कार्य में उदासीनता को लेकर एजेंसी को कार्यमुक्त करने का आवेदन सौंपी थी. सफाई एजेंसी की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो अप्रैल में भी राशि की कटौती की जाएगी. निगम द्वारा सफाई कार्यों की निगरानी की जा रही है. आम लोगों व पार्षदों से एजेंसी के कार्यकलापों की जानकारी ली जा रही है. मेयर ने कहा कि सफाई कार्य में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहरी क्षेत्र के संपूर्ण हिस्से में कचरा उठाव, नालियों की सफाई में एजेंसी की उदासीनता सामने आती रही है. मौके पर पार्षद मनीष कुमार सिंह, बद्री नारायण राय, पार्षद प्रतिनिधि धर्मवीर प्रसाद, सुनील पूर्वे सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

