मधुबनी.
शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन के समन्वय का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पोल स्टार स्कूल का 22 वां वार्षिक समारोह उल्लास से संपन्न हुआ. उद्घाटन शिक्षिका शारदा झा ने किया. इसके बाद विद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती झा, सचिव कैलाश भारद्वाज, अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण किया. इस अवसर पर संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का रंगारंग संगम दिखा. कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने गीत संगीत से प्रतिभा का परिचय दिया. सामाजिक सरोकार से जुड़े ‘ब्रेकिंग जेंडर स्टीरियोटाइप्स’ एवं ‘मिथिला संस्कार’ जैसे एकांकी नाटकों ने दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया. वहीं चंद्रगुप्त मौर्य पर आधारित ऐतिहासिक नाटक ने देश की गौरवशाली इतिहास को सजीव कर दिया.मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन ने किया दर्शकों को स्तब्ध
समारोह का सबसे रोमांचक और आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्शल आर्ट्स. अनुशासन, साहस, तकनीक और आत्मरक्षा कौशल का अद्भुत प्रदर्शन देखकर सभागार में मौजूद दर्शक हैरान रह गए. तेज, सटीक और साहसी करतबों ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर समान रूप से ध्यान देता है.समारोह के विभिन्न सत्रों में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक, विज्ञान एवं नवाचार श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तहत बालिका वर्ग में त्रिप्ती आर्या कक्षा 12 बालक वर्ग में जटाशंकर झा कक्षा 12, 12वीं की टॉपर के रूप में पलक यादव को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. साथ ही विभिन्न कक्षाओं के छात्रवृत्ति धारकों, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर विजयी खिलाड़ियों, वक्तृत्व, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी उनके अभिभावक के संग सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आपदा एडीएम संतोष कुमार,डीएसपी मुख्यालय रश्मि, साइबर डीएसपी अंकुर कुमार उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त शिक्षा जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने समारोह की शोभा बढ़ायी. जिसमें आरएस पांडेय, एसबीजीएस फुलपरास के विजय रंजन, बेन स्टेफेन सेंट जेवियर्स वीएमवी जूनियर से अमरजीत, वीएमवी सीनियर के निदेशक, सीपीएस के निदेशक एसएन लाल, प्रो. एलके शर्मा, अमरेश कुमार शामिल हैं. विद्यालय के सचिव कैलाश भारद्वाज ने कहा कि पोल स्टार स्कूल का लक्ष्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा में सफल बनाना नहीं बल्कि उन्हें संस्कारवान आत्मनिर्भर और समाजोपयोगी नागरिक बनाना है. प्राचार्या डॉ. भारती झा ने विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी. दिलीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

