बेनीपट्टी. प्रखंड के ढंगा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में संकुल के कई विद्यालयों ने भाग लिया. जिसमें कबड्डी, ऊंची कूद और लंबी कूद समेत अन्य तरह के खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. कबड्डी प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ढंगा को विजेता और मध्य विद्यालय चंपा को उपविजेता घोषित की गई. मध्य विद्यालय चंपा की छात्रा प्रीति कुमारी, स्मिता कुमारी व छात्र अवधेश कुमार व रिशु रंजन ने कबड्डी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर संकुल संचालक सह एचएम चंदशेखर साफी, समन्वयक रमाकर झा, मध्य विद्यालय ढंगा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन कुमार, पीयूष पंकज, ओम प्रकाश, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, श्रवण कुमार, मो. फैयाज, मीरा कुमारी, श्याम सुंदर, प्रशांत कुमार व नीतू कुमारी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है