मधुबनी. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संरक्षण और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना व जिला प्रशासन , मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्ग में वॉलीबाल व बैडमिंटन खेल विधाओं में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के प्रतिभागियों ने परचम लहराया है. नेशनल स्कूल गेम्स के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वॉलीबाल एवं अंडर-17 वॉलीबाल के जिला चैंपियन बने. साथ ही गर्ल्स बैडमिंटन विधा के अंडर-14 वर्ग में संतोषी कुमारी ने कांस्य पदक, अंडर-17 वर्ग में अमृता ने रजत पदक,अपर्णा ने कांस्य पदक जीता, जबकि अंडर-19 वर्ग में सोनी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अमन कुमार ने अंडर-14 बैडमिंटन में रजत पदक जीता. इसके अतिरिक्त टेबल टेनिस विधा के अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्ग में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के सभी प्रतिभागियों ने प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. विद्यालय के बच्चों के उम्दा प्रदर्शन हेतु विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं को आज प्रातः कालीन सभा में सम्मानित किया गया और बैडमिंटन विधा के सभी विजेताओं को प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिये दरभंगा भेजा गया. बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम और हमारी टीम विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए बच्चों को विभिन्न खेल विधाओं के आवश्यक खेल सामग्री समुचित स से उपलब्ध करवाया जाता है. साथ ही हम अपने बच्चों को विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से उनके पर्सनैलिटी एक्सपोजर पर विशेष ध्यान देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

