बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की जफरा, जगवन पूर्वी व पश्चिम पंचायत में बुधवार को पात्र लाभुकों के राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जहां छुटे हुए सभी पात्र लाभुक आवश्यक कागजात यथा पारिवारिक सदस्यों का संयुक्त फोटो, हस्ताक्षर, बैंक पासबुक की छाया प्रति, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति, आवासीय एवं जाति, आय प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे, जहां आम लोगों ने नये राशन कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ संशोधन, विलोपन तथा नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन जमा किए. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कृष्ण कुमार मंडल ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक ऑनलाइन अप्लाई आवेदन प्राप्त हुआ है. वही किस पंचायत में किस तिथि को शिविर लगाए जाएंगे इसकी भी तिथि जारी कर दी गई है. इस अवसर पर जगवन पूर्वी के पंचायत कार्यपालक सहायक चंदा झा, विकास मित्र पचू सदाय, आवास सहायक सुमन कुमार भगत, आपूर्ति विभाग के सहायक विद्यापति झा, पुष्पा कुमारी, रिंकू देवी, पंचनाथ, घूरन कुमार पासवान, रोजगार सेवक मनोज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

