11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नवमी की त्रैमासिक परीक्षा 18 से व 11वीं की अर्द्धवार्षिक 15 से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कक्षा 9 और 11वीं के विद्यार्थियों की दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी जिले के स्कूलों में पूरी की जा रही है.

मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कक्षा 9 और 11वीं के विद्यार्थियों की दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी जिले के स्कूलों में पूरी की जा रही है. बोर्ड के अनुसार कक्षा 11 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. वहीं, कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन होगा. दोनों परीक्षाएं संबंधित विद्यालय स्तर पर ही ली जाएगी और प्रश्नपत्र की आपूर्ति से लेकर कॉपी मूल्यांकन तक की जिम्मेदारी स्कूलों को दी गई है. शिक्षा विभाग के निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक तैयारी पूरी की जाए. परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने सभी छात्रों को समय से तैयारी पूरी करने की सलाह दी है. ई. राहुल विद्यार्थी व अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह परीक्षा विशेष रूप से 9 और 11वीं के छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. कारण यह आगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी का आधार बनता है. विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान अनुशासन, निगरानी और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए. 11वीं की परीक्षा 15 दिसंबर को भौतिकी और रसायन शास्त्र से शुरू होगी. 16 दिसंबर को गणित, दर्शनशास्त्र व व्यवसाय अध्ययन की परीक्षा ली जाएगी. 17 दिसंबर को जीव विज्ञान व अंग्रेजी की परीक्षा निर्धारित है। 18 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, मगही, भोजपुरी, फारसी, अरबी, बांग्ला तथा अन्य भाषा समूहों की परीक्षा होगी. 19 दिसंबर को मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी, जबकि 20 दिसंबर को कृषि विषय की परीक्षा आयोजित होगी. अंतिम दिन 22 दिसंबर को अर्थशास्त्र इतिहास, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान और संगीत की परीक्षा ली जाएगी. नौवीं कक्षा में मातृभाषा की परीक्षा पहले दिन होगा 9वीं की त्रैमासिक परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी. पहली पाली में मातृभाषा के तहत हिंदी, उर्दू, बंगला या मैथिली की परीक्षा ली जाएगी और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा जैसे संस्कृत, हिंदी, फारसी, अरबी या भोजपुरी की परीक्षा ली जाएगी. 19 दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को पहली पाली में गणित की परीक्षा ली जाएगी, जबकि अंतिम पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा होगी. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत और गृह विज्ञान की अलग समयानुसार परीक्षा का प्रावधान है. बोर्ड ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाए. प्रश्नपत्र में मल्टीपल च्वाइस, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न शामिल रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel