एसआइटी जांच शुरू
Advertisement
नैंसी हत्याकांड का तार सहरसा व सुपौल से जुड़ा, एक गिरफ्तार
एसआइटी जांच शुरू जांच टीम के अधिकारी ने करीबी से सहरसा में की पूछताछ एसपी ने किया गांव का दौरा नैंसी हत्याकांड की बारीकी से हो रही हर पहलू की जांच मधुबनी/ सुपौल/सहरसा : नैंसी हत्याकांड को लेकर एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. जांच में हर उस पहलू को खंगाला जा रहा है, […]
जांच टीम के अधिकारी ने करीबी से सहरसा में की पूछताछ
एसपी ने किया गांव का दौरा
नैंसी हत्याकांड की बारीकी से हो रही हर पहलू की जांच
मधुबनी/ सुपौल/सहरसा : नैंसी हत्याकांड को लेकर एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. जांच में हर उस पहलू को खंगाला जा रहा है, जिससे पुलिस को नैंसी की हत्या होने की आशंका लग रही है. मामले में एक करीबी परिचित से सहरसा में दो घंटे तक पूछताछ की गयी. पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.
नैंसी हत्याकांड का…
चर्चा है िक सुपौल से इस मामले में एक युवक को िगरफ्तार िकया गया है. शुक्रवार को जांच की शुरुआत करते हुए एक टीम नैंसी के घर पर पहुंची, तो दूसरी टीम में पुलिस के अधिकारी सहरसा तक गये. बताया जा रहा है कि परिवार के करीबी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सहरसा में एक करीबी परिचित से दो घंटे तक पूछताछ की गयी. वहीं एसपी दीपक बरनवाल भी शुक्रवार को अंधरामठ गांव पहुंचे. परिजन से नैंसी की हत्या को लेकर जानकारी ली. एसपी दीपक बरनवाल ने नैंसी के बारे में भी व्यापक तौर पर पूछताछ की. इस दौरान वह नैंसी के गायब हुए स्थल व शव मिलनेवाले स्थल पर गये. गांव के लोगों से भी पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement