झंझारपुर : नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. हालांकि प्रथम दिन एक भी अभ्यथियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि नामांकन को लेकर 47 लोगों ने नाजिर रसीद कटवायी है. नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार, लखनौर बीडीओ मनीष कुमार एवं झंझारपुर बीडीओ रुपेन्द्र कुमार झा को रखा गया है.
सामान्य उम्मीदवार के लिए 400 सौ रुपये तथा महिला व आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये का नाजिर रसीद काटा जा रहा है. पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका. निर्वाची पदाधिकारी जगदीश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निगरानी के लिए 10 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सुरक्षा के लिए तीन सेक्सन फोर्स भी तैनात किये गये हैं.