झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैंठीवाली गांव से शराब की बड़ी खेप पकड़ाये जाने के मामले में मुख्य अभियुक्त पैक्स अध्यक्ष अनिल झा ने व्यवहार न्यायालय में पुलिस को चकमा देते हुए गुरुवार सुबह आत्मसमर्पण कर दिया़ न्यायालय ने पैक्स अध्यक्ष को न्यायिक हिरासत में स्थानीय उपकारा भेज दिया़ यहां यह बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व भैरवस्थान तथा दरभंगा पुलिस ने हैंठीवाली स्थित पैक्स गोदाम में छापेमारी की थी ,
जिसमें पुलिस ने हरियाणा मेड विभिन्न आकार की रॉयल स्टैग शराब की भरी बोतलें जो कुल 182 कार्टन जब्त की थी़ इस सिलसिले में पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार झा, मेंहथ के अनिल झा, सिसौनी के रंजीत कुमार मिश्रा, केवटी के गोविंद ठाकुर, सुमनजी एवं माजा वाहन के मालिक एवं चालक सुरेश चौधरी, रानीपुर दरभंगा के मुकेश चौधरी, बहादुरपुर थाना के आयुष कुमार झा सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी़ पुलिस बीते एक अप्रैल को शराब की 182 कार्टन जब्त किया,
लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल रही़ इस पूरे प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब दरभंगा पुलिस ने 31 मार्च को दरभंगा में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी और तीन लोगों आयुष कुमार झा, मुकेश चौधरी एवं सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया था और उक्त तीनों की निशानदेही पर ही हैंठीवाली में छापेमारी की गई थी़ तत्काल तीनों दरभंगा कारा में बंद हैं. हालांकि भैरवस्थान पुलिस दरभंगा कारा में बंद तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में लगी है़