मधुबनी : जिले के सभी प्रखंडो के दर्जनों पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत दायर परिवादों की सुनवाई प्रतिवेदन में अनुपस्थित रहने के कारण जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण पाने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. जिन अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है
उसमें अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, अंचल अधिकारी खुटौना, अंचल अधिकारी लौकही, अंचल अधिकारी घोघरडीहा, थानाध्यक्ष खुटौना, थानाध्यक्ष राजनगर, अचंल अधिकारी राजनगर, बीईओ राजनगर, बीडीओ राजनगर, थानाध्यक्ष, पंडौल, रहिका, कलुआही, बाबूबरही, बीईओ पंडौल, रहिका, खजौली, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंता प्रमंडल मधुबनी, प्रोग्राम पदाधिकारी बाबूबरही, राजनगर सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल है.