सफलता. बाइक चेिकंग के दौरान पुलिस को िमली कामयाबी
Advertisement
122 बोतल शराब व बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
सफलता. बाइक चेिकंग के दौरान पुलिस को िमली कामयाबी हरलाखी : हरलाखी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान करुणा-विशौल गांव में वाहन जांच चलाकर एक युवक को बाइक सहित 112 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार युवक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के ही सोहपुर गांव निवासी संतोष राम के रुप […]
हरलाखी : हरलाखी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान करुणा-विशौल गांव में वाहन जांच चलाकर एक युवक को बाइक सहित 112 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार युवक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के ही सोहपुर गांव निवासी संतोष राम के रुप में की गई है़
जानकारी के अनुसार पुलिस की गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग होते देख युवक बाइक को घुमाकर भागने लगा़ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने एक सिपाही के साथ दूसरे बाइक से युवक का पीछा करते हुए विशौल गांव के कनटाही तालाब के पास ओवरटेक कर बाइक व शराब के साथ हिरासत में ले लिया़ थानाध्यक्ष के बयान पर थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक को मधुबनी जेल भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement