मधेपुर (मधुबनी). भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव में पिलर के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. बच्चों की पहचान द्वालख गांव निवासी सोनू झा की दो साल की बेटी संभावना कुमारी व प्रसाद गांव के विश्वानंद झा के पुत्र कुलदीप झा के रूप में की गयी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
Advertisement
पिलर के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
मधेपुर (मधुबनी). भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव में पिलर के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. बच्चों की पहचान द्वालख गांव निवासी सोनू झा की दो साल की बेटी संभावना कुमारी व प्रसाद गांव के विश्वानंद झा के पुत्र कुलदीप झा के […]
जानकारी के अनुसार, सोनू झा के चाचा जवाहर झा का मकान बन रहा है. मकान में पिलर देने के लिए चार-पांच फुट का गड्ढा खोदवाया गया था. सोमवार की शाम हुई बारिश में उसमें पानी भर गया. बताया जाता है कि शाम में दोनों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे. इस दौरान दोनों एक साथ अचानक गड्ढे में गिर गये.
पिलर के लिए
बच्चों के गिरने के बाद परिजन उन्हें
निकाल कर पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि द्वालख पंचायत की मुखिया जगमाया देवी ने की है. बताते हैं कि कुलदीप छह माह से द्वालख गांव अपने फुआ पुनीता देवी के पास रहता था. इधर, इस घटना से दोनों परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
भेजा थाना क्षेत्र के द्वालख गांव में हुई घटना
खेलने के दौरान गड्ढे में गिर गये थे दोनों
हादसे के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement