9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कई कर्मियों का रुकेगा वेतन

मधुबनीः जिले के सैकड़ों पदाधिकारी व कर्मचारियों का वेतन भुगतान पर रोक लगने वाली है. दरअसल जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी जिले के 126 व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी ने अपने चल अचल संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया गया है जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है.15 फरवरी को समाहरणालय के चल […]

मधुबनीः जिले के सैकड़ों पदाधिकारी व कर्मचारियों का वेतन भुगतान पर रोक लगने वाली है. दरअसल जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी जिले के 126 व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी ने अपने चल अचल संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया गया है जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है.15 फरवरी को समाहरणालय के चल अचल संपत्ति कोषांग में संपत्ति विवरणी जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई थी.

जिले में चतुर्थ वर्ग के कर्मी को छोड़ कर 7300 कार्यरत पदाधिकारियों व सहायकों को यह विवरणी जमा करना था. इसमें से 4200 कर्मियों का संपत्ति विवरणी जमा किया गया है. जिले में ऐसे 126 व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी हैं जिनके द्वारा अब तक संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं किया गया है.

इन सबों का रुकेगा वेतन

ऐसे व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी जिनका भुगतान मधुबनी कोषागार से होता है जिन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा अब तक जमा नहीं किया है उनका वेतन भुगतान रुकेगा. इसके तहत जिला उद्यान पदाधिकारी, बेनीपट्टी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक भूमि केमिस्ट पदाधिकारी, सहायक भूमि केमिस्ट पदाधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक कमिश्नर वाणिज्य कर, मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, बाबूबरही, चौरी रहिका, हरलाखी, एसीएमओ फाइलेरिया मधुबनी, सिविल सजर्न सह सीएमओ, डीडीओ डीटीटी सदर अस्पताल, मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका, जिला मलेरिया पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बासोपट्टी, पीएचसी लदनियां, आइसी मेडिकल ऑफिसर, कलुआही, एसीएमओ फाइलेरिया झंझारपुर का नाम शामिल है.

शिक्षा विभाग में

बीइओ मधवापुर, बीइओ खजौली, सहित निम्नलिखित विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं. एनाथ उच्च विद्यालय शंकरपुर, उत्तरा,उच्च विद्यालय शाहपुर, कलुआही, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रामपट्टी, भराम, बीइओ लदनियां,सोनाई, नकरी, बीइओ खजौली, अरेर, बीइओ चौटा, खिरहर, रहिका बीइओ, बिस्फी, सलेमपुर, बसैठ, कैथाही, बीइओ रहिका, बीइओ बिस्फी, बाबूबरही, खजौली, उच्च विद्यालय जयनगर, जेके झा प्लस टू पीबी हाइस्कूल, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, श्रम अधीक्षक कार्यालय, शिवनगर, पंचायती डीपीआरओ मधुबनी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी डिवीजन मधुबनी का नाम शामिल है. वहीं राजस्व विभाग में सीओ बासोपट्टी, बेनीपट्टी, हरलाखी, लदनियां, बाबूबरही, जयनगर, बिस्फी, खजौली, मधवापुर, रहिका डीसीएलआर सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ जयनगर, बीडीओ हरलाखी, लदनियां, बासोपट्टी, पंडौल, कार्यपालक अभियंता सड़क, एनएच डिविजन जयनगर, कार्यपालक अभियंता डब्लूकेसीडी राजनगर, जयनगर, डीपीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस बाबत डीएम लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि फरवरी माह में 15 तारिक तक संपत्ति का विवरण नहीं सौंपने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें