21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में एक गिरफ्तार

जमीन में गाड़ कर रखा था हीरा-जवाहरात, डायमंड, मोती व व्हाइट गोल्ड झंझारपुर : जयपुर के शास्त्रीनगर थाना में दर्ज नगद व आभूषण चोरी के मामले में झंझारपुर पुलिस ने गुरुवार को इसमें संलगA एक अपराधी को करोड़ों रुपये के आभूषणोंके साथ गोधनपुर गांव से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार अरूण मुखिया पुलिस हिरासत से फरार अपराधी […]

जमीन में गाड़ कर रखा था हीरा-जवाहरात, डायमंड, मोती व व्हाइट गोल्ड

झंझारपुर : जयपुर के शास्त्रीनगर थाना में दर्ज नगद व आभूषण चोरी के मामले में झंझारपुर पुलिस ने गुरुवार को इसमें संलगA एक अपराधी को करोड़ों रुपये के आभूषणोंके साथ गोधनपुर गांव से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार अरूण मुखिया पुलिस हिरासत से फरार अपराधी मोल्हू मुखिया का बहनोई है़.झंझारपुर पुलिस ने अपराधी के कब्जे से करोड़ों रुपये के हीराजवाहरात, डायमंड, मोती व व्हाइट गोल्ड के दर्जनों आभूषण बरामद किया है.

ये सारे आभूषण गिरफ्तार अपराधी ने घर में मिट्टी के नीचे गाड़ कर रखा था़ झंझारपुर थानाध्यक्ष ने इस कांड में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए राजनगर थाना क्षेत्र में छापामारी की जानकारी दी है़ इस कांड के सरगना पंडौल थाना के बिरौल गांव निवासी मोल्हू मुखिया के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने को झंझारपुर पुलिस एक बड़ी चुनौती मान रही है़

मालूम हो कि मंगलवार की रात झंझारपुर के आरक्षी उपाधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में जयपुर, झंझारपुर एवं पंडौल पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर चार लाख रुपये नगद व लाखों के आभूषण के साथ मोल्हू मुखिया को गिरफ्तार किया था़ पुलिस के मुताबिक बीते आठ दिसंबर को गिरफ्तार अपराधियों के गिरोह ने जयपुर के शास्त्रीनगर थाना के सुभाष नगर मुहल्ले में व्यवसायी राधेश्याम अग्रवाल के आवास पर उसकी माता रेशमी देवी के साथ मारपीट कर उसे बेसमेंट के शौचालय में बंद कर दो लॉकरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये नगद व आभूषण के साथ फरार हो गया़

प्राथमिकी के मुताबिक इस कांड का सरगना मधुबनी का राकेश राय है. वह श्री अग्रवाल के घर में चार दिसंबर से काम कर रहा था़ वह अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है़ मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व मुंबई के अमजद खान के घर हुई करोड़ों जेवरातों की चोरी का एक ऐसा ही मामला लखनौर थाना क्षेत्र के उमरी गांव से जुड़ा था.

इसमें मुंबई पुलिस एवं मधुबनी पुलिस ने महीनों चली कार्रवाई में कई किस्तों में करोड़ों का जेवरात बरामद किया था़ हालांकि उस मामले में स्थानीय पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी.

इसके चलते झंझारपुर के तत्कालीन डीएसपी समिरण चौधरी समेत लखनौर थाना के दो-दो पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई थी़ यद्यपि वर्तमान मामले में झंझारपुर पुलिस न सिर्फ मुस्तैदी से जयपुर पुलिस के साथ तह तक पहुंचने में सफल रही है, बल्कि दो दिनों के भीतर लाखो रुपये नगद व करोड़ों के जेवरात बरामद करने में भी कामयाब रही है़

पकड़ा गया एक अपराधी पुलिस हिरासत से भागा

झंझारपुर (मधुबनी) : गुरुवार की सुबह शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर लाखों रुपये नगद व आभूषण के साथ गिरफ्तार पंडौल थाना के बिरौल गांव निवासी मोल्हू मुखिया भागने में सफल रहा़ झंझारपुर के थानाध्यक्ष जेपी सिंह के नेतृत्व में फरार अपराधी को पकड़ने के लिए दिन भर संभावित ठिकानों पर छापामारी का क्रम जारी रहा. अभी तक पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली है़ मोल्हू मुखिया को मंगलवार की रात जयपुर पुलिस की निशानदेही पर झंझारपुर व पंडौल पुलिस की संयुक्त अभियान में बिरौल गांव से गिरफ्तार किया था़ उसे पूछताछ के लिए जयपुर की पुलिस झंझारपुर थाना के हाजत में रखी हुई थी.

झंझारपुर के थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया

कि गुरुवार की सुबह फरार अपराधी मुखिया ने शौचालय जाने की इच्छा जाहिर की़ जिसे हथकड़ी व रस्सी में बांध कर एक सिपाही व एक चौकीदार शौचालय में शौच कराने ले गये. शौचालय का गेट बंद कर अपराधी शौच करने के क्रम में दांत व शौचालय के दीवार का सहारा लेकर निकल भागने में कामयाब रहा़.

थानाध्यक्ष ने बताया कि वह धुंध का फायदा उठाकर सीधे वह झंझारपुर हाल्ट की ओर भागा़ पुलिस द्वारा पीछा करने के बावजूद अभी तक उसे पकड़ने मे कामयाबी नही मिली है़ फरार अपराधी मोल्हू मुखिया को राजस्थान प्रांत के जयपुर जिला के शास्त्रीनगर थाना में दर्ज चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था़.

मालूम हो कि बीते वर्ष मधेपुर थाना क्षेत्र के आरएस पुलिस पिकेट से भी एक अपराधी पिकेट पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था़ झंझारपुर के थानाध्यक्ष ने इसे शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें