लखनौर / झंझारपुर . अररिया संग्राम थाना पुलिस मंगलवार की रात शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की. थाना क्षेत्र की पिपरोलिया कट के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से कुल 756 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने कहा कि मौके से गढ़िया अंघरामढ़ निवासी गाड़ी चालक अभिषेक कुमार साफी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वाहन जब्त कर कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में चालक ने शराब को नेपाल क्षेत्र से लाने की बात स्वीकारी है. पुलिस अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

