मधुबनी/झंझारपुरः मंडल कारा रामपट्टी में शुक्रवार अहले सुबह जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने छापेमारी कर भारी मात्र में अनाधिकृत सामानों को जब्त किया.जेल के बंदी वार्डो से 8 मोबाइल, 5 सीम, 14 चाजर्र, 2 मेमोरी कार्ड, मोबाइल के चार बैटरी, 50 जोड़ी तास के पत्ते, 7 क्विंटल कोयला भारी मात्र में गाजा, सिगरेट, 20 चाकू सहित अन्य कई आपत्ति जनक समान जब्त किये गये.
जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने बताया कि जेल से बरामद मोबाइल पर बरामदगी के बाद भी कई मिस्ड कॉल आये हैं. उन्होंने बताया कि राजनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों की मानें तो जेल के सुरक्षाकर्मियों की संलिप्तता के बिना इन सामानों का जेल के अंदर पहुंचना संभव नहीं है. इसकी भी जांच करायी जायेगी. इधर, जेल में हुई छापेमारी से हड़कंप मचा है. आपराधिक गिरोह में इसे लेकर खलबली है.