उमगांव बाजार अतिक्रमण का शिकार नोटिस के बाद भी नहीं हो सका अतिक्रमण मुक्त फोटो: 10परिचय: उमगांव बाजार हरलाखी. उमगांव बाजार क्षेत्र का हृदय स्थल माना जाता है, लेकिन विकास से कोसों दूर यह बाजार अतिक्रमण का शिकार है.जबकी दूसरी ओर पानी की निकासी नहीं होने के कारण बाजार में जलजमाव से स्थित भयावह हो गयी है. उमगांव बाजार एवं बैंक चौक इन दिनों दिन प्रति दिन अतिक्रमण की चपेट में फंसा हुआ है. बाजार सिकुड़ता जा रहा है. बाजार रोज रेंगती दिख रहीं है. प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोई कवायद नहीं की है. बल्कि हर कवायद पर अतिक्रमणकारी की पहुंच कहें या प्रशासन पर भारी पड़ी है. उमगांव के हाई स्कूल के दोनो तरफ एवं बाजार चौक के चारो ओर अतिक्रमण ही नजर दिख रही है. बाजार के छोटी बड़ी दुकानदारों का भाड़ा यहां के बड़े ठेकेदार वसूली करते हैं. इस उमगांव बाजार से मधुबनी, जयनगर, बेनीपट्टी , मधवापुर, सीतामढ़ी व पड़ोसी देश नेपाल की सड़क को जोड़ने वाली यह सड़क अतिक्रमण के चपेट में है. इस बाबत सीओ उमेश नारायण पर्वत ने बताया की सभी अतिक्रमणकारी दुकानदारों को नोटिस दिया जा चुका है. नहीं खाली करने पर दो दिन के अंदर खाली करवाया जायेगा. क्या कहते हैं ग्रामीण बस इंचार्ज अब्दुल मालिक, टेंपों चालक संघ के अध्यक्ष मो. हारूण, युवा नेता मो. इजहार एंव उप मुखिया बेचन यादव आदि ने बताया कि पिछले सप्ताह में ही सीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था. पिछले कई माह से अतिक्रमण खाली करा दिया जाएगा पर दो दिन के अंदर नहीं अतिक्रमण खाली होगा तो सड़क जाम किया जायेगा. मासिक रिपोर्ट की बैठक सोमवार को लदनियां. सभी सरकारी विद्यालय में संचालित एमडीएम योजना का मासिक रिपोर्ट का प्रतिवेतन सोमवार को स्थानीय बीआरसी में जमा किया जायेगा.जानकारी देते हुए प्रखंड एमडीएम प्रभारी सज्जन कुमार चौधरी ने बताया कि मासिक प्रतिवेदन जमा कराने को लेकर सोमवार को सभी एचएम के साथ बैठक की जाएगी ,ताकि ससमय विभाग को रिपोर्ट भेजी जा सके. एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत से परेशानी खाजेडीह. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां में इन दिनों एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. महुलिया निवासी अरुण कुमार साह के पुत्र एवं युगेश्वर साह के पौत्र मिथुन कुमार साह को एंटी रैबीज वैक्सीन दिलाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी . कुत्ता काटने के 10 दिनों के उपरांत शनिवार को एंटी रैबीज वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई. द्वितीय एंव तृतीय डोज के लिये एंटी रैबीज वैक्सीन की किल्लत के कारण अन्य स्वास्थ्य केंद्र से अथवा बाजार से एंटी रैबीज वैक्सीन लेने की सलाह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां के कर्मी द्वारा दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लदनियां डां कामेश्वर महतो ने कहा की जिला से एआरवी की आपूर्ती नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिकअप वैन की ठोकर से युवक घायल फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा – फुलपरास मुख्य सड़क पर शनिवार की शाम ब्रहमपुरा के निकट बाइक एवं पिकअप वैन की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घायल युवक को पीएचसी घोघरडीहा में भरती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर कर दिया.घायल युवक प्रखंड के ठरबीटीया निवासी नीरज कुमार झा बताया जाता है. वह बाइक से फुलपरास से गांव आ रहा था . ब्रहमपुरा गांव के निकट पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
उमगांव बाजार अतक्रिमण का शिकार
उमगांव बाजार अतिक्रमण का शिकार नोटिस के बाद भी नहीं हो सका अतिक्रमण मुक्त फोटो: 10परिचय: उमगांव बाजार हरलाखी. उमगांव बाजार क्षेत्र का हृदय स्थल माना जाता है, लेकिन विकास से कोसों दूर यह बाजार अतिक्रमण का शिकार है.जबकी दूसरी ओर पानी की निकासी नहीं होने के कारण बाजार में जलजमाव से स्थित भयावह हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement