खजौली.
प्रखंड क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत के ब्रह्म स्थान में बुधवार को नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ से पूर्व 551 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली जी, आशु झा, धीरज कर्ण, रणधीर कुमार झा ने किया. शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ ब्रह्म स्थान नवाह स्थल से रवाना होकर संपूर्ण रसीदपुर गांव का भ्रमण करते हुए बाबा नर्मदेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब तट पहुंचकर कलश में जल लेकर वापस नवाह स्थल पर स्थापित किया. कलश स्थापना के बाद जय सिया राम जय सिया राम मंत्र उच्चारण कर नवाह महायज्ञ की आहुति दी गयी. इस दौरान नवाह महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष आशु झा ने बताया कि वर्षों ग्रामीणों के सहयोग से नवाह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि नवाह महायज्ञ 11 अप्रैल को समापन के दिन भव्य झांकी निकाली जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नवाह महायज्ञ कमिटी की ओर से साधु, संतों के लिए भंडारा एवं कन्या भोजन कराया जाएगा. वही जिप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती ने कहा कि नवाह महायज्ञ से संपूर्ण गांव में भक्तिमय की वातावरण गूंज से गांव में सुख एवं धन की प्राप्ति होती है. मौके पर सचिव ललन राय, कोषाध्यक्ष राम शोभित साहू, विलम कुमार दास, सदस्य मनीष मंडल, राजकुमार पासवान, रणधीर झा, बबलू राय, अनिल राय, रणधीर पासवान, अखिलेश पासवान, ध्यानी पासवान, राम उदगार मंडल, हरे राम, सजन राम, विकास राय सहित समस्त रसीदपुरवासी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है