रहिका . थाना पुलिस कपिलेश्वर से 51 बोतल शराब और एक बाईक जप्त किया है. जानकारी के अनुसार कपिलेश्वर में वाहन जांच किया जा रहा था. इसी क्रम में वाइक से शराब की खेप तस्कर ले जा रहा था. पुलिस की सघन जांच देख तस्कर वाइक छोड़ भाग गया. मौके पर मौजूद थाना पुलिस वाइक सहित शराब को थाना ले आयी. बहरहाल बरामद की गई वाईक की पुलिस जांच में जुटी हुई है. बाईक चोरी की है या तस्कर की इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुये बताया कि वाहन जांच के क्रम में तस्कर पुलिस देख वाइक छोड़ भाग निकला. शराब सहित वाइक जप्त कर ली गई है. इससे पहले सात सितंबर को ककरौल गांव से एक घर से भी छः किलो गाजा बरामद किया गया. इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में सुसंगत धारा के तहत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

