Advertisement
नियोजित शिक्षकों ने मधुबनी में रोकी एक्सप्रेस ट्रेन
मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को आयोजित बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा. तमाम प्राइमरी व मिडिल स्कूल बंद रहे. हाइस्कूलों के शिक्षकों के भी धरना पर बैठ जाने के कारण हाइस्कूल में भी आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के […]
मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को आयोजित बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा. तमाम प्राइमरी व मिडिल स्कूल बंद रहे. हाइस्कूलों के शिक्षकों के भी धरना पर बैठ जाने के कारण हाइस्कूल में भी आंदोलन जोर पकड़ने लगा है.
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला. जुलूस में काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल हुए.
जुलूस में शामिल शिक्षकों ने रेलवे स्टेशन पर रांची जनता एक्सप्रेस को रोककर नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में नारे लगाये. इससे यात्राियों को काफी परेशानी हुई. नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं समान वेतनमान की मांग कर रहे थे. स्टेशन चौक पर जुलूस रोक कर आंदोलनकारी नियोजित शिक्षकों ने नारेबाजी की.
बंद कराया कार्यालय
नियोजित शिक्षकों ने जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालयों को जबरन बंद करा दिया. इससे कामकाज प्रभावित हुआ. माध्यमिक शिक्षकों की ओर से हड़ताल शुरू करने व उनके धरना पर बैठने से नियोजित शिक्षकों का हौसला बुलंद हो गया है.
बोले जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने नियोजित शिक्षकों से कहा कि वे सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. वे हर अंजाम भुगतने को तैयार हैं. अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए नियोजित शिक्षक जेल जाने को भी तैयार हैं.
कौन-कौन थे जुलूस में शामिल
जिन नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जुलूस में भाग लिया, उनमें राकेश चौधरी, रंजन चौधरी, अवधेश कुमार झा, लीलाधर पासवान, सीमा कुमारी, पिंकी कुमारी, अविनाश कुमार, नूर आलम, संजय झा व अजीत कुमार झा शामिल थे.
तेज हुआ आंदोलन
नियोजित शिक्षकों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हाइ स्कूल के शिक्षकों ने भी नियोजित शिक्षकों के समर्थन में धरना शुरू कर दिया है. जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ाई व मध्याह्न् भोजन योजना ठप हो गयी है.
अंधराठाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार बंद कार्यक्रम के तहत अंधराठाढ़ी के प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव के नेतृत्व में रेल यातायात सड़क यातायात एवं बाजार को बंद किया गया. हड़ताली शिक्षकों ने लौकहा सकरी पैसेंजर ट्रेन को वाचस्पतिनगर स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक रोक के रखा.
हड़ताली शिक्षकों का कहना था की बिहार सरकार द्वारा जबतक समान काम के बदले समान वेतन की घोषणा नहीं की जाती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा और विद्यालयों में पठन पाठन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बंदी कार्यक्रम मे प्रखंड के जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण मोहन चौधरी, उपेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, दिनेश कुमार मंडल, सुभाष कुमार मिश्र, अमर कुमार मिश्र, लाल बिहारी कामत, गणोश भंडारी, संजय झा, समसुल हौदा, मुमताज आलम, शिव कुमार राम, राजनारायण सिंह, पवन कुमार सिंह, बैद्यनाथी राम, तेतर राम, मिथिलेश कुमार ठाकुर व राम सागर यादव ने भाग लिया.
लखनौर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा प्रखंड कार्यालय आरएस झंझारपुर के सड़क एवं रेल यातायात को बाधित किया. बिहार राज्य संघ के आह्वान पर प्रखंड इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक ने झंझारपुर आरएस के कैथिनियां गुमटी के पास झंझारपुर मधेपुर मार्ग पर धरना दिया. इससे सड़क यातायात लगभग एक घंटा बाधित रहा. इसके बाद जत्था ने सकरी-लौकही जाने वाली 52517 अप रेल सवारी गाड़ी को लगभग आधे घंटे तक रोका.
आरपीएफ झंझारपुर प्रभारी आरके मंडल के पहल पर रेल यातायात चालू किया गया. प्रदर्शनकारियों में कम्यूनिस्ट नेता राम नारायण यादव, उपेंद्र सिंह, शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद, गणोश मंडल, वीणा कुमारी, सुधीर कुमार, विनोद झा, चंदन कुमार सुमन व सुजीत कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement