Advertisement
मांझी के बगैर अगली सरकार नहीं : देवेंद्र
खुटौना : एनएच आइबी के परिसर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) रैली की सफलता को ले बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता तजम्मुल हुसैन ने की. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद आगामी 20 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली की सफलता को ले समीक्षा करते हुए विशेष रणनीति तैयार […]
खुटौना : एनएच आइबी के परिसर में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) रैली की सफलता को ले बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता तजम्मुल हुसैन ने की. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद आगामी 20 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली की सफलता को ले समीक्षा करते हुए विशेष रणनीति तैयार की गयी.
मांझी का निर्णय जनहित में
इस समीक्षात्मक बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जनहित में 34 निर्णय लिए थे. इससे हर तबके के गरीब को आगे बढ़ने का अवसर मिलता, लेकिन वर्तमान सरकार को गरीबों के हित से कोई लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार ने मांझी सरकार की ओर से लिए गये सभी 34 निर्णय को समाप्त कर दिया है. श्री यादव ने कहा कि मांझी की लोकप्रियता बढ़ी है.
अगली सरकार बगैर मांझी के सहयोग से नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से जनहित में लिए गये 34 निर्णयों को निरस्त किये जाने के विरोध में अनवरत संघर्ष चलता रहेगा. श्री प्रसाद ने आगामी 20 अप्रैल को गांधी मैदान में होने वाली गरीब स्वाभिमान रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी होने की अपील की.
इस बैठक में रामेश्वर भारती, कपिलेश्वर यादव, पवन यादव, उमेश यादव, मो नसीम, मो अफजल, मो हारुण, देवनारायण गुरमैता, राम सेवक राम, गुदर सदाय एवं बड़ी संख्या में महादलित समुदाय के महिला भी उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement